काले होठ मात्र 2 मिनट में हो जाएंगे गुलाब जैसे लाल, ये घरेलू नुस्खा है कमाल

दोस्तों जब भी हम किसी को मुस्कुराता हुआ देखते हैं दिल खुश हो जाता हैं. वैसे जब कोई व्यक्ति हमारे सामने आता हैं तो हमारी नज़रे सबसे पहले उसके फेस पर ही जाती हैं. इसके बाद हम उसके चेहरे के हाव भाव को भी नोटिस करते हैं, जिसके चलते हम उनके होठो पर भी एक नज़र घुमा लेते हैं. ऐसे में यदि आपके होठ काले या फटे हुए होंगे को ये आप के लिए काफी शर्मिंदगी वाली बात हो सकती हैं. आप जब किसी से बात भी करते हैं तो तब भी सामने वाले व्यक्ति की नज़र आपके होठो पर अपने आप ही चली जाती हैं. इसलिए हमारी सलाह यही होगी कि आप आज से ही अपने होठों को सुन्दर बनाने की ओर ध्यान देना शुरू कर दे.

वैसे जब लड़कियों को अपने होठो को सुन्दर बनाना होता हैं तो वे लिपस्टिक लगा लेती हैं. लेकिन ये कोई स्थायी हल नहीं हैं. दूसरी चीज लिपस्टिक में मिले केमिकल की वजह से आपके होठ और भी बेकार हो सकते हैं. इसलिए होठो को नेचरल तरीके से लाल या गुलाबी बनाना सही रहता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपने काले होठो को आसानी से गुलाबी बना सकते हैं. इस नुस्खे की ख़ास बात ये हैं कि ये होठो का कालापन दूर करने के साथ साथ इन्हें फटने से भी बचाता हैं. तो चलिए जानते हैं कौन कौन से हैं ये नुस्खे…

होठो का कालापन दूर करने के घरेलु नुस्खे

  1. दोस्तों होठों को प्राकृतिक तरीके से गुलाबी बनाने के लिए दूध की मलाई सबसे अधिक कारगर होती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दूध की मलाई दो प्रकार की होती हैं. पहली वो जो दूध को गर्म करने के बाद जमती हैं और दूसरी वो जो दूध के बिलकुल ठंडा होने के बाद जमती हैं. आपको इस नुस्खे के लिए दूसरी टाइप की मलाई लेनी हैं. दूध को फ्रिज में रखने के बाद जो ऊपर गाड़ी मलाई जमती हैं उसे आप उंगली में ले और अपने होठो पर लगा ले. फिर इसे करीब 10 से 20 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दे. बाद में आप चाहे तो साफ़ पानी से होठ धो सकते हैं. ऐसा आप दिन में एक बार रोजाना कर सकते हैं.
  2. जैसा कि आप सभी जानते हैं. दूध और केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता हैं. लेकिन सिर्फ केला ही नहीं बल्कि केले का छिलका भी काफी गुणों से भरपूर होता हैं. यदि आप केले के छिलके के अंदरूनी भाग से अपने होठो की मसाज करेंगे तो आपके होठो का कालापन जल्दी से दूर हो जाएगा.
  3. दूध की मलाई में कुछ बुँदे शहद और गुलाब जल की मिलकर लगाने से भी होठो की लालिमा जल्दी आती हैं.
  4. संतरा का छिलका ले और उसे संतरे के ही रस में भिगो दे. अब इस छिलके के अंदरूनी भाग से होठो को की मसाज करे. ऐसे आप हफ्ते में तीन बार करे. आपको जल्द ही इसका फर्क नज़र आने लगेगा.
  5. बारीक दाने वाली शक्कर को गीली ऊँगली में लेकर इसे होठों पर रगड़े. इससे आपके होठ गुलाबी और सॉफ्ट हो जाएंगे.

खबरें और भी हैं...