
कई बार मनुष्य कुछ ऐसी गलतियां कर देता है जिसकी कारण से किडनी सही से कार्य नहीं कर पाती है और शरीर में उपस्थित गंदगी बाहर नहीं निकल पाती । इसकी कारण से कुछ वक़्त बाद ये गंदगी शरीर में इकट्ठा होने लगती है फिर धीरे धीरे इस गंदगी की कारण से किडनी ख़राब होने लगती है।
किडनी का स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि किडनी ही हमारे शरीर में उपस्थित सारी गंदगी को बाहर निकालने का कार्य करती है, इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की किडनी खराब होने से कुछ वक़्त पूर्व शरीर में कौन से लक्षण देखने लगते हैं।
किडनी के आसपास में दर्द होना
अगर किसी मनुष्य की किडनी के आसपास हमेशा दर्द महसूस होता है तो ये किडनी में जमा गंदगी का इशारा हो सकता है क्यूंकि जब शरीर से गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है तब किडनी के पास ही सारी गंदगी इकट्ठा हो जाती है जिसकी कारण से अचानक से किडनी के पास दर्द होने लगता है।
पैर में अचानक से सूजन होना
कई बार किडनी खराब होने से पूर्व पैरो में अचानक से सूजन आ जाती है क्यूंकि जब किडनी में गंदगी इकट्ठा हो जाती है तब किडनी सही से कार्य नहीं कर पाती है और रक्त का बहाव अचानक से धीमा और तेज होने लगता है और रक्त का बहाव अधिक तेज होने की कारण से पैरों में सूजन आ जाती है जो की किडनी खराब होने का एक इशारा होता है।
शरीर में एलर्जी होना
जब किडनी सही से कार्य नहीं कर पाती है तब शरीर में अधिक गंदगी इकट्ठा हो जाती हैं जिसकी कारण से शरीर में किसी भी चीज की कारण से एलर्जी होने लगती है क्योंकि जब किडनी सही से कार्य नहीं कर पाती है तब शरीर में जमा गंदगी रक्त में मिल जाती है जिसका शरीर पूरे शरीर में होने लगता है।















