
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के बाद ऐसे ही एक और मामले ने राज्य में सनसनी फैला दी है. औरैया जिले में एक महिला और उसके प्रेमी ने शादी के 15 दिन बाद ही अपने पति की हत्या कर दी. आरोपियों ने 25 वर्षीय युवक की हत्या के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया था. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उनकी पहचान उजागर होने के बाद तीनों आरोपियों पीड़ित की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खेत में मिला था शव
सहार एसएचओ पंकज मिश्रा ने बताया कि पुलिस को 19 मार्च को एक खेत में घायल अवस्था में पड़े एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी. उसे बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और उसके परिजनों को सूचित किया गया. बाद में पीड़ित को सैफई अस्पताल और उसके बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर और फिर आगरा ले जाया गया. उसकी हालत बिगड़ती गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया. 21 मार्च को व्यक्ति मौत हो गई.
मेरठ मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या
कुछ दिन पहले ही मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी. शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में छिपा दिया गया था और उस पर सीमेंट लगा दिया गया था. सौरभ की छाती पर तीन घाव थे, साथ ही उसकी कलाई और गर्दन पर चाकू के निशान भी थे. शव 14 दिन पुराना था और सड़ चुका था, जिससे जांच मुश्किल हो गई.
सौरभ की हत्या कर हिमाचल भाग गए मुस्कान-साहिल
मुस्कान और साहिल ने हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाते समय अपने फोन से मैजेस भेजकर पीड़ित परिवार को गुमराह किया. यह अपराध 18 मार्च को प्रकाश में आया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने 2016 में अपने परिवार के विरोध के बावजूद एक रिश्ते के बाद शादी कर ली और उनकी छह साल की एक बेटी है. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और सौरभ एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए फिर से जुड़े.