रोजा संस्थान वाराणसी जनपद के तीन ब्लाकों मेंहनगर, जहानागंज व तरवां में बंधुआ मजदूर, बालश्रम व मानव तस्करी के खिलाफ काम रहा है। इसी क्रम में संस्थान के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण के लिए शनिवार को किशोरियां रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। किशोरियों ने स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में आरक्षण कोच का निरीक्षण किया। इस दौरान आरपीएफ थाना परिसर में प्रभारी राशिद बेग मिर्जा ने किशोरियों को जहरखुरानी व 182 की सुरक्षा हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने साथ ही दूसरों को भी बताएं कि यात्रा के दौरान किसी से खाने-पीने के साथ ही किसी से दोस्ती तक न करें और न ही किसी के झांसे में आएं। आरपीएफ प्रभारी ने यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर वसुंधरा, कविता, रजिया सुल्तान, अर्चना, साधना आदि ने भी किशोरियों को जानकारी दी। इस दौरान अमित कुमार, शशिभूषण, रामवृक्ष व हरिराम, कप्तान सिंह, शकील अहमद, विनय दुबे, प्रीति, काजल, तमन्ना, गीतांजलि, पूजा, करिश्मा, रूबी, प्रिया, सोनम, शबनम, करीना व फातिमा उपस्थित रहीं।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ आएगा नेपाल के 27 टूर-ट्रैवल ऑपरेटर्स व इन्फ्लूएंसर का दल
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
टॉफी दिलाने के बहाने सगे चाचा ने की भतीजे की हत्या : खुद फोन पर बताया
दिल्ली, क्राइम, लखीमपुर, लखीमपुर
बाबा रामदेव बहराइच से खरीदेंगे 50 हजार टन हल्दी, दवाओं में होगा उपयोग
उत्तरप्रदेश, बहराइच