किशोर को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने के सभी सात आरोपित गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

शिमला, (हि.स.)। शिमला जिले के रोहड़ू उपमण्डल के टिक्कर स्थित बाजार में 15 वर्षीय किशोर को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने और पिटाई करने वाले सभी सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शर्मनाक कृत्य में शामिल आरोपितों में एक नाबालिग भी है। अन्य आरोपितों में दुकानदार और अन्य स्थानीय लोग हैं। नाबालिग का वीडियो बनाकर गैरजिम्मेदाराना तरीके से वायरल करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। दो दिन पहले रोहड़ू पुलिस ने इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई की।

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि इस घटना में संलिप्त सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दुकानदार के साथ वीडियो बनाकर इसे वायरल करने वाले और पीड़ित किशोर की पहचान को उजागर करने वाले शामिल हैं। आरोपितों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपितों के मोबाइल कब्जे में लेकर सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बालक की आंखों में मिर्ची भी डाली गई। बालक पर चोरी का आरोप होने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना 31 जुलाई की है। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। रोहड़ू पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले