
इस बात से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है कि अमीषा पटेल का बॉलीवुड में शानदार पदार्पण हुआ था, लेकिन वो अपनी कामयाबी को बनाए रखने में सफल नहीं रहीं। पहली फिल्म कहो ना प्यार है की अपार सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड ने हाथों-हाथ लिया, लेकिन अपने अफेयर्स के चलते वो अपने कॅरियर को उस ऊंचाई पर नहीं ले जा पाईं, जिसकी वो हकदार थीं। बॉलीवुड में उनके आने को लेकर उनका अपने परिवार से भी मनमुटाव शुरू हो गया था।
असल में परिवार वाले नहीं चाहते थे कि अमीषा बॉलीवुड का हिस्सा बनें। इसी मनमुटाव के चलते वो अपने परिवार से अलग हो गई थीं। लेकिन यह भी सच है कि इंडस्ट्री में अमीषा अकेली नहीं हैं, जो अपने परिवार से अलग हो गईं… उनके अलावा और भी कई सेलेब्स हैं, जो अपने पैरेंट्स से अलग रहते हैं। कभी मां-बाप से किसी लड़ाई के चलते, तो कभी आपसी मनमुटाव के कारण स्टार अपने माता-पिता से अपने रास्ते अलग कर लेते हैं। लेकिन कभी-कभी ये लड़ाई बेहद गंभीर रूप ले लेती है, जैसा कि अमीषा पटेल के साथ हुआ।
हम आपको बता दें कि अमीषा पटेल की उनके पिता के साथ अनबन इतनी बढ़ी थी कि अमीषा ने अपने पिता के ही खिलाफ 12 करोड़ रुपए का हर्जाना लगा दिया था। इस दौरान अमीषा ने अपने परिवार पर यह भी आरोप लगाया था कि उनके पिता उनके पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।
इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब अमीषा ने मीडिया के सामने कुछ ऐसा कहा, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। जी हां, अमीषा ने अपनी मां आशा पटेल पर यह आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकालते वक्त उनकी चप्पलों से पिटाई की गई थी, जिसे वो कभी नहीं भूल सकतीं।















