
किच्छा। किसान सेवा सहकारी समिति शांतिपुरी नंबर 1 में किसानों ने समिति में जाकर रोष व्यक्त किया। किसानों का कहना था कि एक तरफ तो सरकार कहती है कि आप हिस्सेदार हो, आपसे ही यह कोऑपरेटिव सोसायटी चल रही है, परंतु जब किसान को अनाज धान, गेहूं तोलने की बारी आती है तो शासन प्रशासन अपनी मनमानी करने लगता है। पूर्व में भी मेंबरशिप के आधार पर ही किसान की फसल को खरीदा जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मेंबरशिप होने के बाद किसान को जबरदस्ती परेशान किया जाता है। यदि किसानों को ऐसे ही परेशान किया जाता रहा तो किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए तालाबंदी करेगे। इस मौके पर पोखर सिंह कोरंगा, खीम सिंह मेहता, राम सिंह, ललित पाठक, उमेश वर्मा, नारायण कोरंगा, हयात सिंह, पिंकी जोशी, विनोद कोरंगा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे।