किसान अब नए तरीके से करेंगे आंदोलन, किया रेलवे ट्रैक ब्लॉक करने का ऐलान

Kisan Andolan: केंद्र सरकार की आंदोलन खत्म करने की अपील के बीच किसान नेताओं का कड़ा रुख क़ायम है. देशव्यापी प्रदर्शन के साथ, अब किसान नेताओ ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक करने की बात कही है. किसान नेताओं के मुताबकि गुरुवार को बैठक में ये फैसला लिया गया है. 

किसानों ने किया रेलवे ट्रैक ब्लॉक करने का ऐलान Farmers announced to block railway track
किसान नेता बूटा सिंह के मुताबिक, हमने सरकार को काफी समय दे दिया है. अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है और तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो हम आने वाले दिनों में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करेंगे. किसानों के बीच हुई बैठक में गुरुवार को ये फैसला लिया गया है. जल्द ही संयुक्त किसान मोर्चा की ओरे से ऐलान किया जाएगा कि किस तारीख से रेलव ट्रैक को ब्लॉक करने का अभियान चलाया जाएगा.

हाईवे बंद करने की पहले ही कही बात Already said to close the highway

किसान नेताओं का कहना है कि अभी तक उनका आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर था, लेकिन अब यह पूरे देश में चलाया जाएगा. प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा हाईवे ( Delhi-Agra highways) को 12 दिसंबर से बंद रखने का ऐलान किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत में भी नहीं निकला हल no solution was found
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच बुधवार को लंबी बातचीत हुई. किसानों की समस्याओं के हल के लिए सरकार ने किसान यूनियनों के पास एक प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इस प्रस्ताव को किसान संगठनों ने खारिज कर दिया है. किसान नेता कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.

खबरें और भी हैं...