कुतिया के साथ कराई गई मासूम की शादी, वजह आपका दिमाग हिला देगी !

एक तरफ जहाँ हमारा देश दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी और साइंस के मामले में बेहद रफ़्तार से बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी और आज भी देश में कई ऐसे इलाके है जहाँ अन्धविश्वाश अपनी चरम सीमा पर है। हाल में ही झारखण्ड से एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक चार साल के बच्चे की शादी एक कुतिया के साथ करवा दी गयी। चौंक गए न यह खबर सुनकर पर बात यही तक नही है इस खबर के पीछे के कारण को सुनकर आप और भी हैरान हो जायेगे। तो चलिये बताते है आपको इस घटना के बारे में विस्तार से…

यह पूरा मामला झारखण्ड के पोटका गावँ के मोहल्डिहा कस्बे का है। य़हां रस्म और अंधविश्वास के नाम पर 4 साल के एक मासूम बच्चे की विवाह एक कुतिया के साथ करवा दी गयी। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यहाँ यह है कि इस शादी में गावँ के हर एक व्यक्ति ने शिरकत की। दूल्हे की तरह सजाकर उस बच्चे को दुल्हन के पास लेकर जाया गया और उसके पीछे पीछे बारातियों की पूरी फौज मौजूद थी। इस शादी के संदर्भ में जब उनकी माँ से पूछा गया तो उन्होंने बेहद चौकाने वाले जवाब दिए।

माँ ने मानी ढोंगी की बात

बच्चे की माँ सरस्वती सरदार का कहना था कि उनके बच्चे की तबियत अक्सर खराब रहा करती थी जिसको लेकर वह काफी चिंतित भी रहा करती थी। आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की वजह वह बच्चे का सही तरीके से इलाज़ करवाने में असक्षम थी। जिसके बाद उसने अपने बच्चे को ठीक करवाने के मकसद से एक ढोंगी बाबा के पास लेकर गयी जिसने उसे यह सलाह दे डाला की अगर वह उस बच्चे की शादी कुतिया से करवा देती है तो आने वाले वक़्त में उसे किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। जिसके बाद उसकी माँ ने ऐसा फैसला लिया।

ऐसे अंधविश्वास की पड़ चुकी है आदत

वैसे ऐसी घटित होने वाले घटनाओं की बात करे तो इस राज्य का ऐसी घटनाओं से बेहद करीबी नाता रहा है। आज इस घटना के कुछ साल पहले एक ऐसी ही घटना सामने आयी थी जहाँ एक 18 वर्षीय बच्ची की शादी एक कुत्ते के साथ करवा दी गयी थी और उसके पीछे की वजह भी बेहद बेतुका था। उस वक़्त लोगो के मुताबिक उस गावँ के ऊपर ऐसा संकट आने वाला था जिससे बचने का एक मात्र उपाय उस लड़की की कुत्ते से शादी करवाना ही था। आज के इस दौर में समाज में ऐसी घटनाओं का घटित होने इस और इशारा देता है कि भले ही विज्ञान मंगल ग्रह पर पहुँचने की तैयारी कर रहा है परंतु यहाँ के लोग आज भी पौराणिक काल में ही जी रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें