कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वह यहाँ दोपहर बाद पहुंचेंगे और अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

नागपंचमी के अवसर पर सोमवार की शाम लगभग 04 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचने वाले योगी आदित्यनाथ यहां नागपंचमी पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। पहलवानों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी मंदिर परिसर से ही 15 ट्रेक्टर ट्राली और सड़क सफाई के लिए 02 रोड स्वीपिंग मशीन वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

खबरें और भी हैं...