मुंबई (ईएमएस)। फेमस हॉलीवुड स्टार मैथ्यू पेरी की मौत के राज से पर्दा उठ गया है। दर असल उनकी मौत केटामाइन के ओवरडोज के चलते हुई थी। गौरतलब है कि हॉलीवुड स्टार मैथ्यू पेरी इस साल अक्टूबर में अपने घर के बाथ टब में मृत पाए गए थे। 54 वर्षीय अभिनेता की अचानक मौत ने उनके फैंस और पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। गौरतलब है कि मैथ्यू चर्चित अमेरिकी टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ में अपने चैंडलर बिंग की भूमिका के लिए जाने जाते थे। मैथ्यू पेरी के निधन के बाद उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए। लेकिन, अब अभिनेता की अटॉप्सी रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें उनके निधन का कारण बताया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनेता की मौत केटामाइन के ओवरडोज के चलते हुई है। अभिनेता दशकों से केटामाइन सहित अन्य नशीली दवाओं का सेवन कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं। लेकिन, कथित तौर पर वह निधन से पहले एक साल से ज्यादा समय से ठीक थे। हालांकि उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं थी। मगर जब अचानक मैथ्यू पेरी के निधन की खबर आई तो सभी को हैरानी हो गई।
उस समय पेरी के अचानक निधन पर हॉलीवुड के ए लिस्टर स्टार्स, उनके सह-कलाकारों और दुनिया भर में फ्रेंड्स फैंस की ओर से चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं आईं। लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल टेस्ट के कार्यालय की ओर से कहा गया- ‘मैथ्यू पेरी की अचानक मौत का कारण केटामाइन का ज्यादा इस्तेमाल है। इसके अलावा उनकी मौत के कारणों में डूबने, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ब्यूपेनॉर्फिन इफेक्ट भी शामिल हैं।’ गौरतलब है कि केटामाइन को दिमाग सुन्न करने और हैल्यूसिनोजेनिक के लिए अवैध तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। डॉक्टर्स इस ड्रग का इस्तेमाल आमतौर पर एनेस्थेटिक के रूप में करते हैं और मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए शोधकर्ता भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मैथ्यू पेरी ने अपनी किताब में भी इस दवा के सेवन का उल्लेख किया है।