कैदी नंबर 7691 बने चंद्रबाबू नायडू, ब्लैक कॉफी से लेकर फ्रूट सलाद तक जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं

अमरावती (ईएमएस)। तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को सोमवार तडक़े राजमुंदरी केंद्रीय कारागार जेल में भेज दिया गया। जेल अधिकारियों ने नायडू को कैदी नंबर 7691 बनाया है। नायडू को जेल के स्नेहा ब्लॉक में रखा गया है। जेल अधिकारियों ने नायडू को कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। उन्हें जेल में एक निजी सहायक और पांच सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं।

बता दें कि अदालत ने परिवार को घर से भोजन और जलपान उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी, इसलिए नायडू को परिजनों ने सुबह ब्लैक कॉफी, फलों का सलाद और गर्म पानी दिया। नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी, पुत्र लोकेश और बहू ब्राह्मणी केंद्रीय जेल में उनसे मिले। सूत्रों के मुताबिक एक चिकित्सकीय दल नायडू के स्वास्थ्य की जांच करेगा।

राजमुंदरी शहर में पुलिस अधिनियम की धारा-30 लागू कर दी गई और केंद्रीय कारागार के आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस बीच, नायडू के वकीलों ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में उनकी जमानत के लिए याचिका दायर की, जिस पर अदालत आज ही सुनवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...