
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। सऊदी कमाने गए एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई जिसे सऊदी में ही दफनाया गया युवक थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत कोनारी डाक बंगला में शोले पुत्र निसार का 25 वर्षीय पुत्र सानू कि सऊदी में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनारी ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य शोले का पुत्र सानू लगभग 2 वर्ष पूर्व सऊदी में ड्राइवर के पद पर किसी रोटी बनाने की फैक्ट्री में ड्राइवरी कार्य कर रहा था कि कंपनी से माल लेकर किसी अन्य स्थान पर जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिसकी उसकी मौके पर मौत हो गई
इसकी सूचना सऊदी पुलिस के द्वारा उक्त कंपनी में दी गई जबकि उक्त कंपनी में मृतक सोनू के सगे भाई चाचा तथा ससुर भी उसी कंपनी में कार्य कर रहे हैं घटना की सूचना वहां रह रहे परिजनों ने गांव मे दी तो गांव में कोहराम मच गया ग्राम प्रधान कोनारी मुफीद अहमद ने बताया कि यह बालक बहुत ही सज्जन तथा अच्छे स्वभाव का था जो आज हम लोगों के बीच नहीं रहा लॉक डाउन होने के कारण लाश को इंडिया अपने घर नहीं लाया जा सका वही सऊदी में हीउसे सुपुर्द ए खाक कर देने के लिए परिजनों को आश्वासन दे दिया गया l इस दुखद घटना में मां-बाप तथा घर के परिजनों में मातम छाया हुआ है l











