भास्कर समाचार सेवा
पिरान कलियर। ईमलीखेडा स्थित फोनिक्स कॉलेज के छात्रों ने फीस जमा कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन फीस जमा करने का दबाव बना रहा है। जो छात्र फीस जमा नही करेगा उसको परीक्षा में शामिल नही होने दिया जाएगा।
शुक्रवार को ईमलीखेडा स्थित फोनिक्स कॉलेज के बीएड सेकेंड ईयर के छात्रों ने कोलेज के प्रबंधन के खिलाफ फीस जमा कराने को लेकर विरोध किया। छात्र विपिन शर्मा, पारुल सिंह, आंचल, अनकूल, मोहित, शौरभ, रुबीना, खुशबू, प्रतिज्ञा ने बताया की उनके एडमिशन छात्रवृत्ति के आधार पर किए गए थे। लेकिन अब कॉलेज प्रबंधन की ओर से फीस जमा कराने को कहा जा रहा है और फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा में शामिल नही किया जाएगा। अधिकतर छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश पत्र भी नही दिया हैं। रजिस्ट्रार अमित गौतम ने बताया कि, किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने से नही रोका जाएगा। छात्रों को केवल किश्तों में फीस जमा करने के लिए बोला गया है। अधिकतर छात्रों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए है अन्य शेष छात्रों को भी प्रवेश पत्र दे दिया जाएगा। इस मौके छात्र पारुल, नैंसी, रीति रानी, प्रियंका, शैली, शीमा, पूजा, शीतल, पूजा, रंजीता, शीबा, रुबी, विशाखा, वर्षा, शिखा, सपना, ज्योती, संगीता, साक्षी, भावना, शालू आदि मौजूद रहें।