कोतवाली डिंडोली क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर की हत्या

डिंडोली I अकबर ब्रास फैक्ट्री के बगल में सर्विस रोड हाईवे पर स्थित 18 वर्षीय युवक का सुबह 9:30 बजे शव मिला जिसकी जानकारी थाना डिडौली पुलिस को राहगीरों ने दी जिस पर कोतवाली प्रभारी एच एच ओ सुनील मलिक मौके पर पहुंचे तथा युवक की शिनाख्त अमरोहा थाना देहात क्षेत्र के गांव रायपुर उफसी माफी रिंकू पुत्र पप्पू बाल्मिकी के रूप में हुईं हैं। एसओ सुनील मलिक ने बताया की युवक की पीट पीट कर हत्या की गई है जहां-तहां चोटों के निशान भी मिले हैं सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके पर पाक बड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी तथा अमरोहा सदर के सी ओ विजय कुमार राणा पहुंच गए बताया जा रहा है रिंकू पुत्र पप्पू अपने नाना रामकिशन निवासी एरोला माफी थाना असमोली के यहां पिछले 5 महीने से हाईवे स्थित एक ढाबे पर नौकरी करता था । रात की ड्यूटी में जाने के बाद सुबह घर नहीं पहुंचने तो परिजनों को चिंता हुई लगभग 9:30 बजे नाना के यहां कोतवाली दिल्ली पुलिस की सूचना पहुंची तब जाकर नाना रामकिशन ने मृतक की शिनाख्त रिंकू पुत्र पप्पू के रूप में की परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...