
–
-शवदाह के लिए लग रही कतार
गोरखपुर। बड़हलगंज उपनगर के सरयू तट स्थित मुक्तिपथ श्मसान घाट शवदाह के लिए लाइन लगानी पड़ रही। सामान्य शवों के साथ ही कोविड संक्रमित शवों का
भी शवदाह किया जा रहा। सामान्य दिनो मे सात/आठ शव ही आते थे किन्तु कोविड काल में 30 शव आ रहे हैं। जिन्हें जलाने के लिए वेटिंग मे रहना पड़ रहा हैं।
मुक्तिपथ पर शव रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारी सत्यप्रकाश ने बताया कि आज अब तक 27 शव जल चुके हैं जिसमे रुद्रपुर व जगतबेला से आयें दो शव कोविड संक्रमित थे। मना करने के बावजूद दोनो शव अन्य शवों के बीच ही जलायें गये। हालाकि शव के साथ आये दो व्यक्ति किट पहन कर ही शव उठाने/जलाने का कार्य किये किन्तु मुक्तिपथ पर अन्य शवों के साथ आये लोग व कर्मचारी भयभीत है। 23 को 29, 22 को 30 व 21 को 25 शव जलायें गये थे। जिनमें दर्जनभर संक्रमित शव रहे। संक्रमित शव के साथ आने वाले लोग कुछ भी बताने इंकार कर रहे हैं। मना करने पर विवाद पर उतारू हो जा रहे हैं। व्यवस्थापक महेश उमर ने कहा कि जिला व तहसील प्रशासन को कोविड शव जलाने की जानकारी देकर संक्रमित शव को अलग से जलाने की व्यवस्था करने की मांग की गई हैं।










