देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इस कोरोना का कहर सबकी जान बचने वाले डॉक्टर्स पर भी टूट पड़ा है। आपको बता दे, देश के कई डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ रहे है। अब तक देशभर के कई शहरों में 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है।है। कई राज्यों में हालत हानिकारक बने हुए है। बिगड़ते हालत और कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार लगातार कड़े प्रतिबन्ध लगा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना के कहर में तेजी लगतार देखि जा रही है। पिछले 24 घंटो में देश में 56 फीसदी कोरोना के नए मामले सामने आये है। 90 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। तो वही कोरोना से लड़ाई में आगे रहने वाले हेल्थ वॉरियर्स यानी की डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे है। देशभर के कई शहरों में 1000 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना का शिकार हो चुके हैं।
हम सब जानते है कि कोरोना की तीसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना के मामलो में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ और पटियाला में बड़ी संख्या में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित मिला है। देशभर में अब तक 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुका है।
कोरोना की दूसरी लहर में 2000 डॉक्टर्स ने गवाई थी जान
देश में कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयानक थी कि इस दौरान 2000 डॉक्टर्स ने कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवाई थी। आईएमए ने दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों की मौत के आंकड़े जारी किए। IMA के मुताबिक, जनता में मृत्यु दर की तलना में हेल्थ वर्कर्स में मृत्युदर ज्यादा है। यही नहीं दूसरी लहर में करीब 10 हजार डॉक्टर संक्रमित हुए थे।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का केहर तेजी से बढ़ रहा है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 25 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन 25 लोगों में एक डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ भी शामिल है। साथ ही कोरोना राजधानी में भी तेजी पैर पसार रहा है। दिल्ली के चार अस्पतालों में 120 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कम से कम 50 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं।