
नयी दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सरकार ने तमाम विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है। सरकार कोविड-19 रोधी टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण और उसे नियमित लाइसेंस दिये जाने के लंबित रहने के बीच टीके के आपात स्थिति में उपयोग को अधिकृत करने के तौर-तरीकों पर विचार कर रही है।
इमरजेंसी में यूज करने पर विचार
एक बैठक में इसके साथ ही टीके के मूल्य समेत उसकी अग्रिम खरीद प्रतिबद्धता के विषय पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) विनोद पॉल, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भाग लिया।
एक सूत्र ने बताया, ‘यह तय हुआ कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो टीम गठित की है टीका कार्य बल (वीटीएफ) आपात स्थिति में इस्तेमाल की स्वीकृति देने के सिद्धांत निर्धारित करेगी। वहीं कोविड-19 के लिए टीका प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह को टीके के मूल्य समेत अग्रिम बाजार प्रतिबद्धताओं के लिए सिद्धांत तय करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।’
फाइजर कंपनी ने मांगी इजाजत
यह घटनाक्रम तब आया जब फाइजर कंपनी ने अमेरिकी नियामकों से उसके कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल के अधिकार मांगने की पृष्ठभूमि में सामने आया है। अमेरिका की एक और जैव-प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्ना ने कहा कि वह भी आने वाले सप्ताहों में अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) में आपात उपयोग के अधिकार के लिए आवेदन करेगी। इस बीच भारत में पांच टीके क्लीनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं।
सीरम तीसरे चरण का परीक्षण
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस समय ऑक्सफोर्ड-आस्ट्रोजेनेका के टीके का तीसरे चरण का परीक्षण कर रहा है, वहीं भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने स्वदेश विकसित कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है। जायडस कैडिला द्वारा स्वेदश विकसित टीके ने देश में दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है।
स्पूतनिक भी शुरू करेगा ट्रायल
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज जल्द ही रूसी टीके स्पूतनिक-5 के भारत में दूसरे और तीसरे चरण के सामूहिक परीक्षण शुरू करेगा। सूत्र के अनुसार टीका कार्य बल (वीटीएफ) की एक बैठक विशेषज्ञों के साथ बुलाई जाएगी जिसमें दुनियाभर में टीकों की वैज्ञानिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी और विचार किया जाएगा कि टीकों के आपात उपयोग को अधिकृत करने का फैसला कैसे और कब लिया जाना चाहिए।
अपडेट्स
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में दोबारा तेजी से बढ़ते कोविड मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा की कोरोना की दूसरी लहर सुनामी जैसी होगी। उद्धव ने कहा कि संक्रमण से बचाव के फिलहाल सिर्फ तीन उपाय हैं। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, और हैंड सैनिटाइजेशन। जब तक कोविड की वैक्सीन नहीं आती तब तक इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे नाइट कर्फ्यू लागू करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन मैं कानून लागू करने में विश्वास नहीं करता। लोगों को खुद एहतियात बरतनी चाहिए।
- नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, रोहिणी जोन ने 30 नवंबर तक जनता मार्केट को सील कर दिया है। यहां भारी भीड़ देखने को मिली थी। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया और बगैर फेस मास्क भी दिखे।
- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। बेबी रानी मौर्या ने लिखा, ”मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिंप्टोमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।”
- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने रविवार को कहा, ‘दिवाली के दौरान पूरे प्रदेश में भीड़ देखने को मिली। गणेश चतुर्थी के दौरान भी ऐसी ही भीड़ देखने को मिली थी। हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। फिलहाल हम पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अभी 8-10 दिन हम हालात की समीक्षा करेंगे और उसके बाद लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।’
- उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा। चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी ने बताया कि फ्लाइट, बस और ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच होगी। इसके अलावा शादियों में मेहमानों की संख्या पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अब 200 की जगह 100 गेस्ट ही शादी समारोह में शामिल हो पाएंगे।
- दिल्ली में भले ही पिछले 3 दिनों से एक्टिव केस नहीं बढ़ रहे हैं लेकिन इससे सटे राज्यों में हालात खराब होने लगे हैं। खासतौर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब में। इन राज्यों में पिछले कई दिनों से एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कोविड-19 मरीजों और हाई रिस्क वाले लोगों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने रविवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया। ये सर्वे 25 नवंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चलेगी। सर्वे में कोविड-19 मरीजों, टीबी, लेप्रोसी, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की पहचान की जाएगी। ऐसे मरीजों पर लगातार डॉक्टर्स निगरानी रखेंगे।
- देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र ने चार राज्यों में हाई लेवल टीमें भेजी हैं। हिमाचल, पंजाब, यूपी और छत्तीसगढ़ में ये संक्रमण की रोकथाम के उपाय सुझाएंगी। टीमें राज्य सरकारों को कंटेनमेंट, निगरानी, टेस्टिंग और मरीजों के इलाज के बेहतर इंतजाम करने में मदद भी करेंगी। इससे पहले, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में केंद्रीय टीमें भेजी जा चुकी हैं।
- 12 फीट लंबी मूछें रखकर पूरे राजस्थान में अपनी पहचान बनाने वाले नागौर जिले के कुचामन सिटी के निकटवर्ती आनंदपुरा गांव निवासी मूलचंद शर्मा (48) की शनिवार देर रात कोरोना से मौत हो गई। शर्मा दो दर्जन से अधिक राजस्थानी फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं। वे दो बार मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुके है।
42 दिन में दूसरी बार एक्टिव केस बढ़े
पिछले 42 दिनों में दूसरी बार देश में कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को 599 एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके पहले गुरुवार को 343 और 2 अक्टूबर को 2,472 एक्टिव केस बढ़े थे। शनिवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1601 और राजस्थान में 1028 एक्टिव केस बढ़े। इसी के साथ हर दिन मिलने वाले एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया।
शनिवार को 24 घंटे के अंदर 44 हजार 906 लोग संक्रमित पाए गए। 43 हजार 797 लोग रिकवर हुए और 497 मरीजों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा राजधानी दिल्ली में 5879, केरल में 5772, महाराष्ट्र में 5760 मरीज मिले। गुजरात में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 1515 और राजस्थान में 3007 मामले सामने आए।
5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली
दिल्ली में शनिवार को 5879 लोग संक्रमित मिले। यह 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस हैं। 6963 लोग रिकवर हुए और 111 की मौत हो गई। 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा भी दिल्ली में सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 5 लाख 23 हजार 117 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 39 हजार 741 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 75 हजार 106 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब 8270 हो गई है।
2. मध्यप्रदेश
राज्य में शनिवार को 1700 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 899 लोग रिकवर हुए और 11 की मौत हो गई। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 लाख 91 हजार 246 हो गया है। इनमें 11 हजार 192 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 76 हजार 905 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3149 हो गई है।
3. राजस्थान
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 3007 लोग संक्रमित मिले। 1963 लोग रिकवर हुए और 16 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 40 हजार 676 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 21 हजार 951 मरीजों का इलाज चल रहा है। 2 लाख 16 हजार 579 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2146 हो गई है।
4. महाराष्ट्र
राज्य में शनिवार को 5760 नए मरीज मिले। 4088 लोग रिकवर हुए और 62 की मौत हो गई। संक्रमितों की संख्या अब 17 लाख 74 हजार 455 हो गया है। इनमें 79 हजार 873 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 16 लाख 47 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 46 हजार 573 हो गई है।
5. उत्तरप्रदेश
प्रदेश में शनिवार को 2235 नए मरीज मिले। 2097 लोग रिकवर हुए और 24 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 24 हजार 223 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 23 हजार 471 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 93 हजार 228 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 7524 हो गई है।















