कोरोना संक्रमित इस हेल्पलाइन नंबर पर करें फ़ोन, घर तक पहुंचेगा खाना

गाजियाबाद : गाजियाबाद के अभयखंड इलाके में करीब पांच हजार की आबादी है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। कई परिवार ऐसे भी हैं, जिसमें सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। इस कारण घर में खाना बनाना तक मुश्किल हो गया है। इसी परेशानी को देखते हुए अभयखंड फेडरेशन ने संक्रमित परिवारों के घर तक फ्री में खाना पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की है।

फेडरेशन ने ये पहल सोसायटी के लोगों की मदद से शुरू की है। फेडरेशन महासचिव आरपी जोशी ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ अभयखंड के लोगों के लिए शुरू की गई है। इस व्यवस्था की देखरेख कर रहे पीके अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही बाहर वालों के लिए भी यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।

फेडरेशन से तरुण राणा ने बताया कि संक्रमित परिवार को दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 9 बजे से पहले मेसेज करना होगा। यह भी जानकारी देनी होगी कि किस-किस समय का खाना चाहिए।

अभयखंड सोसायटी के लोग ही अपने-अपने किचन में सभी नियमों और सावधानी को ध्यान में रखते हुए खाना तैयार करते हैं। अभी तीन जगह पर ये खाना बन रहा है, लेकिन जैसे-जैसे अभियान से लोग जुड़ेंगे तो ज्यादा घरों में खाना पहुंचाया जा सकेगा।

हेल्पलाइन नंबर
9312215450, 9810720882 और 9810669233

खबरें और भी हैं...