
अजमेर . रविवार काे अजमेर जिले के विभिन्न शमशान स्थलों में 47 काेराेना संक्रमिताें के अंतिम संस्कार हुए हैं। इनमें 32 अजमेर शहर में और 15 जिले के ग्रामीण क्षेत्राें के हैं। श्मशान स्थलों पर चिताएं सुलगाने के लिए पंखे चलाने पड़ रहे हैं, क्योंकि लकड़ियां भी गीली हैं।
उधर, संक्रमिताें की माैताें पर जिला प्रशासन ने रविवार काे महज दाे संक्रमिताें की माैत हाेना बताया है। शुक्रवार और शनिवार काे शहर के श्मशानाें में 16-16 संक्रमित शवाें के दाह संस्कार हुए थे। रविवार काे यह संख्या 32 तक पहुंच गई। मदार मुक्तिधाम में किसी संक्रमित शव का दाह संस्कार नहीं हुआ। रविवार काे शहर के कई श्मशान स्थलों में 63 अंतिम संस्कार हुए। इनमें से 32 संक्रमित थे। ग्रामीण श्मशान स्थलों में भी 15 संक्रमितों के अंतिम संस्कार हुए हें। नसीराबाद में 6, किशनगढ़ में 4, केकड़ी में दाे, बिजयनगर में दाे और पीसांगन में 1 संक्रमित का अंतिम संस्कार हुआ है।
इधर, संक्रमण चरम पर : अजमेर में 24.88%, पुष्कर में हर दूसरा संक्रमित
अजमेर जिले में रविवार काे 482 नए काेराेना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन संक्रमिताें के साथ ही जिले में काेविड मरीजाें का आंकड़ा 38, 194 हाे गया है। यह संक्रमित जिले में 1937 संदिग्ध लाेगाें की काेविड जांच में सामने आए हैं। आंकड़ाें काे देखें ताे जिले में काेविड संक्रमिताें की दर संक्रमण दर 24.88% प्रतिशत चल रही है यानी 100 संदिग्धाें की सैंपलिंग में 25 लाेग पाॅजिटिव आ रहे हैं। जिले में हालांकि चार हजार से अधिक लाेगाें की जांच हाे रही है लेकिन सैंपलिंग की रिपाेर्ट आधे ही लाेगाें की आ रही है।
पुष्कर में अब तक सैंपल कराने वाले हर तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी, लेकिन रविवार को सैंपल कराने वाला हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित पाया गया। पुष्कर अस्पताल में शनिवार को 60 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए अजमेर भेजे गए। इनमें से रविवार 29 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी हर दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मरीजों में पुष्कर शहर व आसपास के गांवों के मरीज शामिल हैं।















