कोरोना Live : एक्टिव केस के मामले में दूसरे नंबर पर यूपी, CM योगी बोले- रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगेगा NSA


कोरोनावायरस के एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है। वहीं, कुल मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी से UP आंध्र प्रदेश से आगे निकलते हुए संक्रमित प्रदेशों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। संक्रमण को रोकने के लिए आज वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन है। ऐसे में शहरों की सड़कें सूनी हैं। बाजार पूरी तरह से बंद हैं। प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। इस बीच दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर योगी सरकार सख्त हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए हवाई जहाज की मदद ली जाएगी। कहीं ऑक्सीजन की कमी नहीं है। जल्द ही ऑक्सीजन का ऑडिट भी कराया जाएगा। इस काम में IIT कानपुर, IIT BHU और एम्स की मदद ली जाएगी। यह भी कहा कि रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर NSA की कार्रवाई होगी।

देश में उत्तर प्रदेश की स्थिति

राज्यकुल मरीजएक्टिव केस
महाराष्ट्र42,28,8366,94,480
केरल13,77,1871,98,572
कर्नाटक13,04,3972,34,483
तमिलनाडु10,66,3291,00,668
उत्तर प्रदेश10,51,3142,88,144

पूरे प्रदेश में 90 हजार कंटेनमेंट जोन

ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब तक 90 हजार कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। यह 1260 थाना क्षेत्रों में बने हैं। इन कंटेनमेंट जोन में 8,48,139 मकान हैं। 42 लाख 70 हजार से अधिक जनसंख्या यहां रहती है। इन कंटेनमेंट जोन में एक लाख 9 हजार 666 स्थानों पर बैरीकेडिंग की गई है। 29 हजार 999 पुलिसकर्मियों की यहां ड्यूटी लगाई गई है।10 मई तक दोगुना हो जाएगी जांच क्षमता

योगी सरकार ने 10 मई तक कोविड-19 की जांच को दोगुना करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते साल फरवरी माह में जब कोरोना का पहला केस आया था तब एक दिन में महज 72 टेस्ट हो सके थे। लेकिन वर्तमान में दो लाख से अधिक जांच एक दिन में हो रही है। 10 मई तक इसे दोगुना करने पर काम जारी है। यूपी पहला राज्य है जिसने 4 करोड़ टेस्ट किए हैं।

खबरें और भी हैं...