
कोलकाता, (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल को फिलहाल गर्मी से बहुत अधिक राहत मिलने वाली नहीं है।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस है। शनिवार और रविवार को लगातार छिटपुट बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आज एक बार फिर आसमान में बादल छाए होने के बावजूद बारिश नहीं होगी। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी इसी तरह के हालात रहने वाले हैं। हालांकि उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में हल्की बारिश हो सकती है। इस हफ्ते इसी तरह से कभी बारिश तो कभी तापमान में तेजी का सिलसिला सप्ताह भर जारी रहने वाला है।















