
वॉशिंगटन: अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह आगामी 8 नवंबर से उन विदेशी यात्रियों (जमीन और हवाई दोनों मार्ग से) को देश में प्रवेश की इजाजत देगा जो कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण करा चुके है. व्हाइट हाउस के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी केविन मुनोज ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. पिछले माह तय की गई नई नीति के अंतर्गत, वैक्सीनेटेड यात्रियों को अभी भी अमेरिका में प्रवेश के लिए टेस्ट और कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा.














