
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के नए स्वरूप के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम तथा फ्रांस सहित अन्य देशों में जहां कोविड-१९ का नया स्वरूप चिह्नित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए। उन्होंने टीम गठित कर इस सम्बन्ध में फोकस्ड काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग किए जाने तथा इन देशों से आए लोगों को क्वारंटीन कर इनकी टेस्टिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी सम्बन्धित जनपद का भ्रमण कर वहां पर कोविड-१९ के नियंत्रण के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की माॅनिटरिंग करें।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को इस सम्बन्ध में मंगलवार शाम तक अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों की व्यस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कोविड वाॅर्ड का नियमित राउण्ड लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड चिकित्सालयों में औषधियों, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता रहे। उन्होंने टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए। उन्होंने कोविड-१९ के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में कोरोना मरीज बढ़ने से पड़ोसी जिलों में कुछ केस बढ़े
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि दिल्ली में कोरोना के मरीज बढ़ने से सटे जिले में मरीजों की संख्या में तेजी आई थी लेकिल अब स्थिति नियंत्रण में है । उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आज यहां कहा कि प्रदेश में संक्रमण कम हुआ है। सभी लोगों से अपील है कि मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण बढ़ने से सीमावर्ती जिलों में कुछ केस बढ़े थे। अब राज्य में 01 लाख 90 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी अनुसार टेस्ट प्रतिदिन किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि अब तक 2.32 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट किये जा चुके हैं जो कि पूरे देश में अब तक का सर्वाधिक है। घर-घर सर्वे का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सर्विलांस के माध्यम से लगभग 14.99 करोड़ लोगों तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड-19 संक्रमण की जानकारी भी ली गयी हैै। इस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न एजेन्सीज द्वारा प्रदेश के लगभग 24 करोड़ जनसंख्या के 17.31 करोड़ जनसंख्या का या तो टेस्ट किया गया, या हालचाल लिया है, जो देश में अभी तक का अपना अनूठा प्रयोग है। प्रदेश में कोरोना में कमी आ रही है फिर भी सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।













