
Viral Sadhvi: राजस्थान की प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक साध्वी प्रेम बाईसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह पर सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीडियो में प्रेम बाई एक बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और एक भगवाधारी शख्स उन्हें गले लगाता दिख रहा है. वीडियो को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन साध्वी प्रेम बाई ने इसे फर्जी और एडिटेड बताया है लेकिन सोशल मीडिया पर तरह- तरह के दावे देखने को मिल रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद साध्वी प्रेम बाईसा ने स्पष्ट किया है कि इसमें जो व्यक्ति नजर आ रहा है, वह और कोई नहीं बल्कि उनके पिता विरमनाथ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस वीडियो को आधार बनाकर उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
ये वीडियो हो रहा Viral
#बाड़मेर वायरल 📸 वीडियो
— Pravin Jogchnd (@JogchndPravin) July 14, 2025
साध्वी प्रेम बाईसा vs वीरमपुरी महाराज #रासलीला
👇👇👇 pic.twitter.com/jwJ8ITBiE1
वीडियो की सच्चाई: साध्वी के अनुसार पिता थे साथ
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रेम बाईसा ने कहा, यह वीडियो पूरी तरह से एडिट किया गया है. वीडियो में मेरे साथ जो व्यक्ति दिख रहा है वह मेरे पिता विरमनाथ हैं. दुख की घड़ी में उन्होंने मुझे सहारा दिया, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. प्रेम बाईसा ने बताया कि इस वीडियो को वायरल करने वाला आरोपी उनसे 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था. हमने इसकी शिकायत पुलिस में की थी और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. हालांकि बाद में उसके परिवार की माफी मांगने पर हमने उसे ज़मानत दिलवा दी.अचानक चर्चा में आई साध्वी प्रेम बाईसा का सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद वीडियो आने के बाद उन्होंने इस बारें जो कहां उसे सुनना चाहिए. https://t.co/rWaIo7Z0Ju pic.twitter.com/VfmNhc3Wnt
— Balmukund Joshi (@balmukundjoshi) July 14, 2025














