सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों में होंठ फटने की शिकायत शुरू हो जाती है. यह मौसम में चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण त्वचा के शुष्क हो जाने के कारण होता है इसलिए आपको खासतौर पर Lip Care करनी चाहिए क्योंकि होंठ बहुत नाजुक पार्ट होता है और रूखे होने के कारण इसमें से ब्लड आने का खतरा बढ़ जाता है. बहुत से लोग तो जीभ से बार-बार इसे गीला रखने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा करने से कंडीशन और खराब हो सकती है, इसलिए इन टिप्स को अपनाएं और अपने होठों में नमी बनाएं रखें.
सर्दी में रखें होठों का खास ख्याल
बदलते मौसम के साथ स्किन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. इसमें खासकर होंठो में ज्यादा परेशानी होने लगती है. आपको अपने लिप की केयर करना जरूरी हो जाता है जब ये ज्यादा रूखे हो जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं. घर पर ही आप अपने होंठों को रूखे होने से बचा सकते हैं.
1. होठों का ख्याल रखने के लिए आपको लिप स्क्रब लगाना चाहिए. इसके अलावा थोडी सी ब्राउन शुगर मिलाकर स्क्रब को होठों पर लगाएं. ऐसा करने से आपके होंठ की डेड स्किन हटेंगी.
2. ऐसा माना जाता है कि देसी घी होठों के लिए रामबाण इलाज होता है. रात के समय जब आप सोएं तो होठों पर देसी घी से 10 से 20 सेकेंड तक मसाज करें.
3. होठों को हेल्दी बनाने के लिए उसपर वैसलिन या कुछ मॉइस्चराइजर क्रीम लगाते रहें. साथ ही अच्छी क्वालिटी का आप लिप बाम में इस्तेमाल में ला सकते हैं.
4. नारियल के तेल में कुछ बूंदें जैतून के तेल की मिलाएं और होठों पर इन्हें कम से कम 20 मिनट तक रहने दें.
5. ऐसा कहा जाता है कि नहाते समय अपनी नाभी में सरसों का तेल लगाएं. इससे आपके होंठ मॉइस्चराइज रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है, इसकी पुष्टि दैनिकभास्करयूपी नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की राय जरूर लें.