
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की चर्चा अब भी खत्म नहीं हुई है और इस दिल दहला देने वाली कहानी में हर दिन नया ट्विस्ट आता है. सौरभ की हत्या की मुख्य आरोपी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल महीने भर से जेल में बंद हैं. और अब खबर आई है कि मुस्कान मां बनने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद अब मृतक सौरभ के भाई का बयान सामने आया है. मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि के बाद सौरभ के भाई ने बबलू राजपूत ने बयान दिया है कि अगर बच्चा उनके भाई सौरभ का हुआ, तो वे उसे गोद लेकर पालेंगे.
सौरभ- साहिल या कोई तीसका मुस्कान के बच्चे का बाप
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने सोमवार को बताया था कि जेल में की गई शुरुआती जांच में मूस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. अब अगला चरण अल्ट्रासाउंड टेस्ट का होगा, जिससे गर्भावस्था की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. मूस्कान और साहिल दोनों मेरठ जिला जेल में अलग-अलग बैरकों में बंद हैं और जेल प्रशासन ने उनके बीच किसी भी तरह की बातचीत पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 4 मार्च को मूस्कान और साहिल ने सौरभ को पहले नशीला पदार्थ दिया, फिर बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद शव के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिया गया था. जेल सूत्रों के मुताबिक, मूस्कान इस समय जेल में सिलाई का काम कर रही है, जबकि साहिल को कृषि कार्य में लगाया गया है. दोनों को नशा मुक्ति केंद्र से जुड़ी पुनर्वास प्रक्रिया में भी शामिल किया गया है.
वहीं, साहिल की दादी पुष्पा ने सोमवार को उससे मुलाकात की, लेकिन मूस्कान से अभी तक उसके परिवार का कोई भी सदस्य मिलने नहीं आया. जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि महिला बंदियों की नियमित जांच प्रक्रिया के तहत मूस्कान की जांच हुई थी. हालांकि अभी सिर्फ मौखिक पुष्टि हुई है, डॉक्टरी रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए जेल प्रशासन ने उसे औपचारिक रूप से सूचित नहीं किया है.