क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’ प्लान? अब अमेरिका में लोगों को पैसे से मिलेगी नागरिकता

  अब अमेरिका में लोगों को पैसे से नागरिकता मिलेगी. जी हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया इमिग्रेशन प्रोग्राम ‘गोल्ड कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसके तहत अप्रवासी 5 मिलियन डॉलर देकर अमेरिका में बस सकते हैं. यह नया गोल्ड कार्ड ग्रीन कार्ड का प्रीमियम संस्करण होगा और इसके जरिए अमीर विदेशी नागरिकों को अमेरिकी नागरिकता का रास्ता मिलेगा. अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रंप ने अप्रवासियों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. इस योजना का नाम उन्होंने गोल्ड कार्ड दिया है. यह ग्रीन कार्ड का प्रीमियम संस्करण होगा, जिसे 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) में खरीदा जा सकेगा. ट्रंप के अनुसार, इस कार्ड के जरिए अमीर अप्रवासी अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगे और नागरिकता प्राप्त करने की राह पर आगे बढ़ेंगे. ट्रंप ने मंगलवार को ओवल ऑफिस में इस योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम को लागू करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी और यह महजदो हफ्तों में लॉन्च हो जाएगा. हालांकि, इसके क्रियान्वयन को लेकर अब भी कई सवाल बने हुए हैं.

क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’ प्लान?  

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि यह योजनाअमीर अप्रवासियों को अमेरिका लाने के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा, “हम एक गोल्ड कार्ड लॉन्च कर रहे हैं. अभी लोगों के पास ग्रीन कार्ड है, लेकिन यह उसका प्रीमियम संस्करण होगा. इसकी कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर होगी और इससे उन्हें ग्रीन कार्ड जैसी सुविधाएं मिलेंगी.” उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से अमेरिका को आर्थिक लाभ होगा, क्योंकि,अमीर लोग अमेरिका आएंगे और निवेश करेंगे. अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और नई नौकरियां पैदा होंगी. सरकार को भारी कर राजस्व मिलेगा.

क्या यह ‘EB-5 वीजा’ का विकल्प बनेगा?  

अमेरिका में पहले से हीEB-5 वीजा प्रोग्राम मौजूद है, जो विदेशी निवेशकों को900,000 डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) का निवेश करने परग्रीन कार्ड प्रदान करता है. लेकिन ट्रंप के करीबी सहयोगीहॉवर्ड लुटनिक का कहना है कि नया ‘गोल्ड कार्ड’ इस प्रोग्राम की जगह ले सकता है. उन्होंने कहा, “हम इस मजाकिया EB-5 प्रोग्राम को खत्म करने जा रहे हैं और इसे ट्रंप गोल्ड कार्ड से बदलेंगे. अब अप्रवासी अमेरिकी सरकार को सीधे 5 मिलियन डॉलर का भुगतान कर सकते हैं और ग्रीन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मानित नागरिक हों.”

क्या कांग्रेस रोड़े अटका सकती है?  

विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजनाकानूनी चुनौतियों का सामना कर सकती है. क्या कांग्रेस बिना मंजूरी के इसे लागू करने देगी? क्या यह नीति ‘धनवानों के लिए नागरिकता’ का गलत संदेश नहीं देगी? क्या मौजूदा अप्रवासी नीतियों को खतरा होगा? ऐसे कई सवाल है जो अटकले लगा सकता है. हालांकि, ट्रंप को यकीन है कि यह प्रोग्राम जल्द लागू होगा और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाएगा.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना