
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए दोनों टीम चेन्नई पहुँच चुकी हैं. हालाँकि सीरीज की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन से गुजरना होगा.
गुरूवार(28 जनवरी) को टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के सभी खिलाड़ियों का पहला आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव रहा हैं. भारतीय खिलाड़ियों को 2 फरवरी से शुरू होने वाले अभ्यास से पहले दो नेगिटिव आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा. भारत की टीम वर्तमान में चेन्नई के लीला पैलिस होटल में ठहरी हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया(बीसीसीआई) एक अधिकारी ने गोपनीय की शर्त पर पीटीआई को बताया, “मानक प्रचालन प्रक्रिया(एसओपी) आईपीएल बायो बबल की तरह ही तय किए गए हैं. हमारे सभी खिलाड़ियों का पहला आरटीपीसीआर टेस्ट हो चूका हैं जबकि दूसरे परिक्षण के बाद दो फरवरी से टीम अभ्यास शुरू करेगी. फिलहाल सभी खिलाड़ी अपने कमरें में ही रहेंगे.”
खिलाड़ियों को मिली परिवार को साथ रखने की अनुमति
भारत के सभी खिलाड़ियों को अनुकूलन स्पेशलिस्ट निक वेब और सोनम देसाई की देखरेख में रखा गया हैं. इसके आलावा खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी बात ये हैं कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी हैं.;
बीसीसीआई ने रखी शर्त

भारत के खिलाड़ी अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति तो मिल गई हैं लेकिन बीसीसीआई ने परिवार और खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटाइन से गुजरने को कहा हैं.;भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर बलेल्बाज ऋद्धिमान साहा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने-अपने परिवार के साथ चेन्नई पहुंचे हैं. कोरोना महामारी के खिलाड़ी खिलाड़ियों को कड़े बियो बबल का सामना करना पड़ रहा हैं, ऐसे में खिलाड़ियों को अपने परिवार से मिलने-जुलने में काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता हैं, जिसके मद्देनजर बीसीसीआई ने ये अहम कदम उठाया हैं.