क्यूटनेस में करिश्मा से भी आगे हैं बेटी समायरा, फोटो देख यकीन नहीं होगा

यह तो आपने भी सुना होगा की बेटियां माँ की परछाई होती है और एक बेटी में भी वो सब आदतें होती हैं जो उसकी माँ में होती हैं।’ अब 90 के दशक की सबसे खुबसूरत अभिनेत्री करिश्मा कपूर को ही ले लीजिये जिनका नाम 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शामिल है |सन 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से करिश्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी हालांकि  करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ऐसा कभी भी नहीं चाहते थे कि करिश्मा फिल्मों में काम करें लेकिन करिश्मा ने वही किया जो उन्हें सही लगा और बिल्कुल अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए करिश्मा ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रख ही लिया और देखते ही देखते वो एक सफल अभिनेत्रियों में शुमार होती चली गयी और आज सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं |

आज जिस तरह से करिश्मा कपूर को किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि वो भी अपनी माँ बबीता की तरह ये साबित कर दिया है कि वो एक सुपरस्टार हैं और अब उनकी बेटी भी शायद इसके लिए तैयार हो रही है। जैसा की हम सभी जानते है कपूर खानदान लम्बे समय से बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाये हुए है और अब इसी खानदान की पांचवी पीढ़ी भी बॉलीवुड में अपने कदम ज़माने के बारे में सोच रही है |

जैसा की हमे पता है करिश्मा कपूर की शादी व्यवसायी संजय कपूर से हुई थी, हालंकि शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया।  उनके दो बच्चे हैं-एक बेटा और एक बेटी और आज हम बात कर रहे हैं करिश्मा की बेटी समायरा के बारे में जो बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हो रही हैं |

आपकी जानकारी के लिए बता दे की करिश्मा और संजय आज भले ही तलाक के बाद एक दुसरे से अलग हो गये हो लेकिन फिर भी इनके बच्चे इनसे हमेशा मिलते रहते हैं |

आपको बता दे करिश्मा के बेटी  समायरा अभी केवल 12 साल की है। मगर वो अभी से फिल्मों में रूचि लेने लगी है  और समायरा भी बिलकुल अपनी माँ की ही तरह स्टाइलिश और खुबसूरत लग रही थी |

आपको बता दे समायरा ने फिल्म में एक्टिंग के अलावा सिनेमेट्रोग्राफी भी  की हैं |जब समायरा से उनके फ्यूचर प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की उन्होंने अपनी राह चुनली हैं और वह अब अपनी मर्जी से जियेंगी  जैसा उन्हें सही लगेगा वो वैसा ही करेंगी |

समायरा को अपने छोटे भाई कियान और माँ करिश्मा के साथ एयरपोर्ट या पार्टीज में अक्सर देखा जाता है। पार्टीज में वो बहुत ग्लैमरस लुक में दिखाई देती है।

करिश्मा की खूबसूरती के आज भी लाखो दीवानें हैं, आज भी खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं. और आगे आने वाले समय में अब इनकी बेटी समायरा भी अपनी खूबसूरती से दुनिया पर राज करने वाली हैं समायरा की इन दिलचस्प फोटो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि वह अपने मम्मी-पापा की मिक्सचर ही है.

बहरहाल, समायरा के बारे में आपको बता दें कि साल 2015 में समायरा ने एक शॉर्ट फ़िल्म ‘बी हैप्पी’ बनाई थी सकी स्क्रीनिंग 19वें इंटरनेशनल चिल्ड्रन फ़िल्म फेस्टिवल में भी हुई थी और अपको बता दे इस बेहतरीन मोके पर करिश्मा की छोटी बहना और समायरा की मौसी करीना भी वही मौजूद थी ज़ाहिर है समायरा का इंट्रेस्ट भी फिल्मों में है।

खबरें और भी हैं...