
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही छाया युद्ध की रणनीति में एक और बड़ा हमला सामने आया है. यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी SBU (Security Service of Ukraine) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि उसने रूस और कब्जे में लिए गए क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर एक गोपनीय पानी के नीचे हमला किया है.
1,100 किलो विस्फोटक से उड़ा पुल का अंडरवॉटर पिलर
SBU ने बताया कि इस ऑपरेशन की प्लानिंग कई महीनों से की जा रही थी. हमला मंगलवार सुबह अंधेरे में अंजाम दिया गया और इसके लिए 1,100 किलो (2,420 पाउंड) विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, जिससे ब्रिज के पानी के भीतर स्थित खंभों को नुकसान पहुंचाया गया.
रूस ने छिपाया हमला, 3 घंटे के लिए ब्रिज बंद
हालांकि, रूसी मीडिया और आधिकारिक स्रोतों ने हमले की पुष्टि नहीं की. उन्होंने केवल यह कहा कि सुबह 4 बजे से 7 बजे तक ब्रिज बंद रहा, लेकिन कोई कारण नहीं बताया गया. बाद में ब्रिज को ‘सामान्य संचालन’ में बताया गया.🚨 | BREAKING: Ukraine says it struck the bridge linking Russia to Crimea using underwater explosives just days after hammering Russian air bases.
— Hank™ (@HANKonX) June 3, 2025
Are we sleepwalking into WW3 while funding it with your tax dollars? pic.twitter.com/VtADgpLXCo