
जिला सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी विनीत तोमर।
डीएम की ओर से सभी लोगों से हिस्सा बनने की अपील
चंपावत। नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले क्लीन इंडिया अभियान के नियोजन के लिए जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपूर्ण जिले को स्वच्छ करने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल ने बताया कि क्लीन इंडिया अभियान के तहत 1 से 31 अक्टूबर तक जनपद में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत गांव-गांव जाकर सफाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर उन्हे क्लीन इंडिया अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रामीणों को गीला व सूखा कचरे को अलग अलग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कचरे का निपटान आसानी से हो सके। उन्होने कहा कि लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति जागरुक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोजन को सफल बनने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित समेत अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।