खंडवा: पांच साल से पाकिस्तान की जेल में बंद राजू आया भारत

खंडवा (हि.स.)। पांच साल बाद पाकिस्तान ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा तहसील अंतर्गत ग्राम इंधावड़ी निवासी युवक राजू पुत्र लक्ष्मण पिंडारे को भारत को सौप दिया है। उसको पाकिस्तान पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया था। राजू अब वापस भारत लौट आया है। पाकिस्तान द्वारा युवक को राजस्थान के रास्ते भारत को सौंपा गया है। राजस्थान से उसे पंजाब भेज दिया गया। पंजाब पुलिस और रेडक्रॉस द्वारा राजू को नर्मदानगर पुलिस को सौंप दिया गया है। खंडवा जिला मुख्यालय पर राजू को पंजाब से लाने के लिए टीम अमृतसर पहुंची थी।

खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में एक छोटा सा ग्राम इंधावड़ी है। इंधावड़ी का रहने वाला राजू 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद बताय जा रहा था। राजू का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है। उसके परिवार में माता-पिता और एक विकलांग भाई शामिल हैं। राजू के पाकिस्तान में होने की सूचना इंटेलिजेंस द्वारा उसके परिवार को दी गई थी। राजू के माता-पिता 2019 से ही सरकारी दफ्तरों में अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए चक्कर लगा रहे थे । इसी सिलसिले में एक बार फिर राजू के माता-पिता खंडवा के एसपी विवेक सिंह से सितंबर माह में मिले थे और उन्होंने अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने की गुहार लगाई थी।

अब राजू वापस भारत लौट आया है तो उसकी मां बसंता बाई उससे मिलने के लिए बेताब नजर आती है। इस पूरे मामले में परिवार और पुलिस प्रशासन की मेनहत रंग लाई है। बसंता बाई का कहना है कि 5 साल से राजू की तलाश में पूरा घर परेशान था। राजू को वाया अटारी वाघा बॉर्डर भेजा गया और गृह मंत्रालय और अमृतसर जिला प्रशासन को 14 फरवरी को सौंप दिया। तब से वह अमृतसर रेडक्रॉस सोसायटी की देखरेख में रह रहा था। जहां उसका मेडिकल चेकअप और कानूनी कार्यवाही पूरी की गई। अब जल्द ही राजू अपने परिवार के बीच होगा। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हम लगातार पीएचक्यू से संपर्क में थे,परिजनों को जानकारी दे दी गई है।अमृतसर से टीम उसे लेकर निकल चुकी है,मंगलवार रात को राजू के लौटने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक