
नाग नागिन से तो सभी डरते हैं पर एक ऐसी नागिन भी है जो लोगों का दिल बहलाती है। पड़ गए न अचरज में। आज की ये पहेली सापों से जुड़ी हुई है, तो देखना.. कहीं डर मत जाना। चलो देखते हैं आप इस मज़ेदार हिंदी पहेली को कैसे सुलझाते हैं.
हिंदी पहेली : एक नागिन लहराती जाए, फुंकारों से दिल दहलाये। निगले उगले लाखों मन, सौंपे तन मन लेकर धन। बताओ वो क्या है?
अगर आप को जवाब आता है तो जल्दी से अपना जवाब कमेंट कर के बतायें और अपने ज्ञान का प्रमाण दे।
वैसे अगर आपको सही जवाब नही पता है तो ज्यादा शर्मिंदा होने की बात नहीं, क्योंकि 99 प्रतिशत लोग इस पहेली को हल नहीं कर सके।
सही जवाब : रेलगाड़ी
क्यों चकरा गएँ न उत्तर जानकर।
जी हाँ इस पहेली का उत्तर है रेलगाड़ी।
फुंकारो से दिल बहलाती जाय का मतलब यही हैं की बचपन से ही सभी को ट्रैन की हॉर्न की आवाज़ बहुत पसंद आती है। और ट्रेन की सवारी करने के लिए आप को पैसे भी चुकाने पड़ते हैं जैसा की कहा गया है – सौंपे तन मन लेकर धन..















