खाटू श्याम परिवार मंडल ने आयोजित किया निःशुल्क रक्त जांच शिविर

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। खाटू श्याम परिवार मंडल एवं खाटू श्याम ट्रस्ट के तत्वावधान में एस.आर.एल. (रैन्बैक्सी) ओम डायग्नोस्टिक एण्ड पैथालॉजी सेंटर द्वारा एक निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन गुंजन एन्क्लेव रैजिडेन्शियल सोसायटी शिव मंदिर में किया गया। जिसमें शुगर, किडनी आदि जांच की गई। रविवार को खाटू श्याम परिवार मंडल के सचिव आशीष अग्रवाल के संयोजन में निःशुल्क रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 125 लोगों ने ब्लड की जांच कराई। समिति सचिव ने बताया कि यह शिविर 17 अप्रैल से लगातार चल रहा है। एवं आगामी 30 अप्रैल तक नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन निःशुल्क आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम संदीप बंसल, संजय गुप्ता, शिवम भतेजा, आनंद अग्रवाल, संजय दत्त, अनिमेष त्रिपाठी, रवि मित्तल, ओम शर्मा, रमन, नीटू जैन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें