खौफ के साए में PoK : मदरसे बंद, टूरिस्ट पर बैन, खैबर पख्तूनख्वा में लगवाए जा रहे सायरन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमले में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान में भय का माहौल है। बौखलाया पाकिस्तान लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में इस समय इमरजेंसी जैसे हालत बन गए हैं। PoK के कथित प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने कह दिया है कि कुछ अप्रिय होने की स्थिति में उनकी सरकार क्षेत्र में आपातकाल लगाने पर विचार कर रही है।

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक, अधिकारियों ने पर्यटकों को नीलम घाटी और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास के अन्य संवेदनशील इलाकों में जाने से रोक दिया है। सरकार ने आदेश दिया है कि इस क्षेत्र के सभी मदरसे 10 दिनों तक बंद रहेंगे। वहीं, होटल, गेस्टहाउस, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल के मालिकों ने वादा किया है कि अगर भारत हमला करता है तो वे अपने संस्थान सेना के इस्तेमाल के लिए दे देंगे। इस बीच, पाकिस्तान ने घोषणा की है कि कराची और लाहौर के ऊपर हवाई क्षेत्र के कुछ हिस्से मई महीने में हर रोज़ 8 घंटे के लिए बंद रहेंगे।

इसके अलावा,  LoC से सैकड़ों किलोमीटर दूर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी एयर सायरन लगाए जा रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी डिप्टी कमिश्नरों और सिविल डिफेंस अधिकारियों को आपातकालीन चेतावनी के लिए सायरन लगवाने का निर्देश दिया है। इस आदेश के मुताबिक, पेशावर, एबटाबाद, मर्दान, कोहाट, स्वात, डेरा इस्माइल खान और बन्नू जैसे बड़े शहरों में 4-4 सायरन लगाए जाएंगे और बाकी के 22 जिलों में एक-एक सायरन लगाया जा रहा है। पाकिस्तान के बाजौर इलाके में भी एयर सायरन लगाने की तस्वीरें आई थीं। वहीं, पाकिस्तान की आर्मी बौखलाहट में वॉर ड्रिल भी कर रही है और पाकिस्तान के सीमा प्रमुख असीम मुनीर LoC के पास सैनिकों से मिलने पहुंचे हैं। असीम मुनीर की एक टैंक पर चढ़कर भाषण देते हुए तस्वीर भी सामने आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन