गणतंत्र दिवस : डिप्टी सीएम ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान

(जीपी अवस्थी)

एसएसपी कानपुर अनन्त देव तिवारी को मिला गोल्ड मेडल, उद्योगपति मुरारी लाल अग्रवाल भी सम्मानित

कानपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर सलामी ली। सलामी के बाद उंन्होने उत्कृष्ट और साहसिक कार्य करने वाले पुलिस कर्मी, एस-10 सदस्यों और नागरिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डिप्टी सीएम मौर्य ने परेड का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान उंन्होने कहा कि कई लोगो की कुर्बानी देने के बाद आजादी पाई है, हमारा फर्ज है कि देश के दुश्मनों से कड़ाई से निपटे। इस अवसर पर नगर में तैनात 109 पुलिस कर्मियों ,पुलिस मददगार के 18 लोगो , एस 10 के 53, सिविल डिफेंस के 7 और डिजिटल वालिंटयर के दो, परिवार परामर्श केंद्र के 26 काउंसलर व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, बीएसएस एजुकेशन सेंटर काकादेव, ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल कान्वेंट स्कूल टीपी नगर, सरस्वती विद्यालय पनकी, खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगो का मन मोह लिया।
वहीं उपमुख्यमंत्री ने बेहतरीन सेवाओं के लिये एसएसपी अंनत देव तिवारी को प्रशंसा पत्र एवं मैडल प्रदान किया।शहर के उद्योग पति मुरारीलाल अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। पुलिस लाइन में ही आशा वेलफेयर सोसाइटी परिसर के संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल को गणतंत्र दिवस समारोह में डिप्टी सीएम ने सम्मानित भी किया।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई संगठनों ने गणतंत्र दिवस पर दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। पनकी स्थित एलएमएल चौराहा पनकी औधोंगिक क्षेत्र मेंं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस काआयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुुरारी लाल अग्रवाल (चेयरमैन)  ने सोसाइटी परिसर में  ध्वजारोहण किया । मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी ,चंद्रशेखर आज़ाद , भगत सिंह ,लाल लाजपतराय , सरदार पटेल ने कुर्बानी दी थी।इसके बाद भी आज देश अपराध ,भ्रस्टाचार्य,हिंसा, दुष्कर्म, चोरी की समस्याओं से जुझ रहा है।इससे देश को बचाने की बड़ी जरूरत है।इस मौके पर ज्ञानेन्द्र अवस्थी (लाला) , सलिल कत्याल, टीटू लम्बा , ज्योति श्रीवास्तव, अनुराधा सिंह, श्याम तिवारी,मिनी सक्सेना, वाशी इवेन्ट्स , अभय वर्माऔर शिवम मौजूद थे। वही वेलफेयर कमेटी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम पर  स्वल्पाहार और विशाल भण्डारा तथा सांस्कृतिक कार्यकम भी कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक