
हम सब लोग ये जानते है कि श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी है इनके जैसा भक्त आज तक नही हुआ और ये संकटमोचन हनुमान के नाम से जाने जाते है जिसका ये अर्थ है की हनुमान जी सबका संकट हरने वाली एक यही देवता है जो आज भी कलयुग में है। क्योंकि कहा गया है कि कलयुग मैं सिद्ध हो देव तुम्हीं हनुमान तुम्हारा क्या कहना। आप सब जान ही गए होंगे कि हनुमान जी की पूजा करने से हमारे सारे दोष खत्म हो जाते है सारे संकट मिट जाते है। आज हम उन 5 राशियों के बारे में बताएंगे जिन पर हनुमान जी महाराज की सदा कृपा रहती है।
कन्या राशि, मेष राशि, वृश्चिक राशि:-इन राशियों में यात्रा का योग बन रहा है क्योंकि ये कुछ अलग सोच रहे है और कुछ अलग करना चाहते है जो इनके लिए बहुत शुभ है आपके सभी रुके हुए कार्य सिद्ध होंगे और आपको धन का लाभ होगा।
आप लोग अपनी कड़ी मेहनत के बल पर वो सब हासिल करेंगे जो करना चाहते है आप अपने व्यासाय और कारोबार में उन्नति करोगे, काम मे और भी सफलता मिलने का योग बन रहा है। संतान का सुख प्राप्त होगा और घर मे वृद्धि होगी परिवार से थोड़ा अनबन रहेगी लेकिन दोस्तों आप नित दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करे, आप पर सदैव हनुमान जी की कृपा बरसेगी।
मकर राशि, धनु राशि:- इन राशि के लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त होगी और सफलता मिलेगी। आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आपके घर परिवार में सुख समृद्धि का सौभाग्य प्राप्त होगा। आपके सारे लटके हुए काम पूरे हो जाएंगे। पत्नी से थोड़ा बहुत अनबन हो सकती है लेकिन परिवार से आपके रिश्ते और मजबूत होंगे।
आपको अपने मित्रों से लाभ प्राप्त होगा और आपकी नए नए लोगों से मुलाकात होगी। आप पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी। आप हनुमान जी की पूजा अर्चना रोज करे और इससे आपके सारे काम बन जाएंगे और आपके शत्रु आपका कुछ नही बिगाड़ पाएंगे।















