
गुजरात में गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखते समय शख्स को उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ वो नजारा देख वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। पत्नी ने आव देखा न ताव समेराम पति को पीटना शुरु कर दिया। दरअसल पति कथित तौर गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी-2’ देखने पहुंचा और पत्नी को पता चला तो उसने सिनेमा हॉल में आकर जमकर बवाल काटा।
महिला को पहली बार में बड़ी बात नहीं लगी लेकिन जब कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उनके साथ एक 35 वर्षीय महिला है, तो पत्नी को तुरंत शक हुआ और वो जांच करने थियेटर में आ गईं। जहां पति के साथ पास में एक महिला बैठी थी और दोनों रोमांस कर रहे थे। पति को दूसरी महिला के साथ अपने पति को इस तरह देख महिला अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाई और पत्नी अपने पति को कॉर्नर की सीट से घसीटते हुए हाल के बाहर ले गई और पुलिस को बुला लिया।
महिला की इस हरकत से लोगों को ‘मर्दानी-2’ का लाइव देखने को मिला। इसी बीच जब दूसरी महिला बीच में आई तो पत्नी ने उसके बाल पकड़े और पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद पत्नी ने पुलिस को बुलाया और उन्हें अपने पति की बेवफाई के बारे में बताया हालांकि, बेवफाई का अपराध नहीं होने की वजह से पुलिस भी असहाय थी और उसने समझाने के बाद तीनों को उनके घर भेज दिया।
नवरंगपुरा पुलिस ने बताया कि ‘दबंग’ बनी पत्नी को उसकी एक मित्र ने बताया कि उसका पति सिनेमा हाल में ‘मर्दानी-2’ देख रहा है। इस पर आरोपी की पत्नी ने कहा कि इसमें बड़ी बात क्या है, इस पर उसकी मित्र ने कहा कि उसके पति के साथ एक महिला भी है। इतना सुनते ही पत्नी सिनेमा हाल पहुंच गई और उसने दूसरी महिला के साथ रोमांस कर रहे अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनेां की जमकर पिटाई की।














