गाजा (हि.स.)। गाजा पट्टी में युद्ध के 72वें दिन रविवार को फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजराइल का सैन्य अभियान जारी है। इजराइल की थल सेना हमास के ठिकानों की ओर तेजी से बढ़ रही है और वायु सेना बम बरसा रही है। ताजा हमलों में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
प्रमुख समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार रविवार सुबह से इजराइल के सुरक्षा बलों के व्यापक हमले जारी हैं। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा के केंद्रीय शहर दीर अल-बलाह पर इजराइल के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खान यूनिस के पूर्व में बानी सुहैला की दक्षिणी नगर पालिका, गाजा पट्टी के दूसरे शहर और हमास के गढ़ पर इजराइल ने हवाई और तोपखाने से हमले किए हैं।
इजराइल के दूसरे अखबार द यरुशलम पोस्ट के अनुसार, सुबह उत्तरी वेस्ट बैंक में तुल्कर्म के पास नूर शम्स शरणार्थी शिविर में झड़पों के बीच आईडीएफ के ड्रोन हमले में दो फिलिस्तीनी मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच ईरान के रक्षामंत्री मोहम्मद रजा घेराई ने चेतावनी दी कि हूथी खतरे से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक गठबंधन स्थापित करने के अमेरिका के किसी भी प्रयास को असाधारण समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
इस अखबार के अनुसार, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के साथ बातचीत के सवाल पर फिर दुहराया है कि हमास को नष्ट करने का एकमात्र तरीका मजबूत सैन्य अभियान ही है। वह हमास को नेस्तनाबूत करके ही दम लेंगे। वह बंधकों को छुड़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।