गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एक और केस, जानिए पूरा मामला

गाजीपुर : सपा से सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बृहस्पतिवार रात शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह ने दर्ज कराया है. आरोप है कि सांसद ने अपने पद की गरिमा के विरुद्ध जाते हुए टिप्पणी की, जिससे सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

एसपी गाजीपुर डॉ. इरज राजा ने एफआईआर की पुष्टि की है. बताया है कि 12 फरवरी को धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत पर बीएनएस की धारा 299 और धारा 353 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि इसके पूर्व भी सांसद अफजाल अंसारी ने कुंभ को लेकर टिप्पणी की थी. कहा था कि एकाध मालगाड़ी कुंभ में गांजा भिजवा दिया जाए तो उसकी भी खपत हो जाएगी. इस मामले पर उन पर एफआईआर दर्ज हुई थी. अब एक बार फिर उन्होंने कुंभ में जुट रही भीड़ और स्नान को लेकर टिप्पणी की है.

बता दें कि संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने महाकुंभ में भीड़ को लेकर कहा था कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा. इसका मतलब कि आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. भीड़ देखने से मिल ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा.

शादियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा था कि ट्रेनों में हालत यह है कि लोग शीशा तोड़ रहे हैं और अंदर औरतों कांप रही हैं. बच्चों को गोद में छुपा कर रो रही हैं और बिलख रही हैं. शीशा तोड़ने वाले और रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने वाले लोग हमारे और आपके घर के बच्चे हैं. पुलिस वाले भी परेशान हैं. टीटी ने अपना काला कोट उतार कर झोले में रख दिया है कि कहीं भीड़ उनकी भी पिटाई न कर दे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना