गुडंबा पुलिस फेल : 16 दिन बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं….पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आंधी में भुला बैठी मासूम हत्याकांड

लखनऊ। बेहटा कस्बे में हुए पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की आंधी में सादामऊ गांव निवासी आठ वर्षीय मासूम की सनसनी हत्या को भूल गई। करीब 16 दिन बीतने के बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा।

गुडंबा पुलिस की सुस्त रफ्तार देख मासूम बच्चे के घरवालों को अब निराशा जैसी लग रही है।
इस बाबत जब इंस्पेक्टर गुडंबा से उनके सीयूजी नंबर पर बात की गई तो उनका वही रटा-रटाया जवाब मिला कि अभी कुछ सुराग नहीं लगा है। उन्होंने कहा प्रयास जारी है। इंस्पेक्टर गुडंबा की बातों से ऐसा लग रहा था कि कुछ हुआ ही नहीं है।

इससे यही लग रहा है कि पुलिस सिर्फ पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले तक ही सीमित है।
सनद रहे कि बीते 28 अगस्त 2025 को गुडंबा क्षेत्र के सादामऊ गांव निवासी आठ वर्षीय मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव के बाहर स्थित तालाब में पड़ा मिला था। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पड़ताल की, लेकिन हत्याकांड से पर्दा नहीं उठा सकी। 16 दिन में पुलिस ने हत्यारों की तलाश में 16 तरह की योजनाएं बनाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आंधी में पुलिस ऐसा उलझी कि मासूम हत्याकांड को ही भुला बैठी।

,,,, बस दस्तावेजों में ही है जांबाजी की दास्तां,,,

जरा इस घटना पर नजर डालिए 28 अगस्त 2025 को गुडंबा क्षेत्र स्थित सादामऊ गांव निवासी आठ वर्षीय मासूम घर से शौच जाने के लिए कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका शव गांव के बाहर स्थित तालाब में उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन की और तालाब में डूबकर मौत होने का दावा करने लगी, लेकिन दूसरे दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पुलिस की कलई खोल दी।

उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गुडंबा पुलिस हत्यारों की तलाश में दो-चार दिनों तक खूब तेजी दिखाई, लेकिन पुलिस के कदम ऐसे ठहरे कि अभी तक घरवालों को इंसाफ नहीं मिल सका। वहीं छोटे-मोटी अपराधियों पर शिकंजा कस गुडंबा पुलिस तमगे बटोरने में जुटी है। मासूम बच्चे की हत्या को लेकर पुलिस महकमे से लेकर सत्ता के गलियारों तक हलचल मची, लेकिन गुडंबा पुलिस का रवैया नहीं बदला। नतीजतन 16 दिन बीतने के बाद भी नहीं मिल सके मासूम बच्चे के कातिल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक