किसानों और पशु पालकों के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाओं की शुरूआत करती रहती है. इन योजनाओं में वह खेती-किसानी की योजनाओं से लेकर उनके जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने से सम्बंधित योजनाओं तक को लागू करती रहती है. झारखंड सरकार में अब गाय को पालने के लिए अनुदान देने की योजना को तैयार किया जा रहा है. गाय को पालने की चाहत रखने वाले किसानों के लिए इस योजना से बहुत आसानी से दुग्ध उत्पादन से संबधित काम को शुरू कर सकते हैं.
कितना मिलेगा अनुदान
देश में आज दुग्ध उत्पादन कमाई का सबसे बेहतरीन आप्शन बन चुका है. इसकी शुरुआत आप कुछ पशुओं के साथ भी कर सकते हैं. लेकिन झारखंड सरकार अब इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए पशु पालकों को 90 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान करेगी. इससे पहले भी सरकार इस तरह की कई योजनाओं को संचालित करती रही है लेकिन वे दुग्ध उत्पादन से या अन्य तरह से लाभ पहुंचाने के लिए होती थीं. लेकिन इस योजना का लाभ प्रमुखतः गाय की खरीद करने पर ही प्रदान किया जायेगा.
किसको मिलेगा अनुदान
झारखंड सरकार महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए गाय को पालने पर 90 प्रतिशत का अनुदान केवल महिला लाभार्थियों को ही प्रदान करेगी. यदि कोई अन्य इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसको केवल 75 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा. इस योजना का लाभ केवल झारखंड के स्थाई निवासियों को ही प्रदान किया जायेगा. सरकार के अनुसार यह योजना महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने में भी सहयोग करेगी. सरकार ने इस योजना को दो भागों में विभाजित करने का प्रमुख कारण ही महिलाओं को दुग्ध उत्पादन उद्योग में आगे बढाने का है.
कैसे पा सकते हैं इस योजना का लाभ
गाय पालने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको अप्लाई करना होगा. उसके बाद ही सरकार की इस योजना के लिए आप पात्र माने जायेंगे.
सरकार के अनुसार इस योजना से केवल दुग्ध उत्पादन में ही नहीं बल्कि गोबर की खाद या अन्य तरह के लाभ भी आसानी से प्राप्त किए जा सकेगें साभार : कृषि जागरण