गुड न्यूज़ : 15 अगस्त को बाजार में आ सकती है ओला की इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या होगी कीमत

बेंगलुरु (ईएमएस)। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बाजार में काफी डिमांड है। अब कंपनी बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बाइक ला रही है। ओला 15 अगस्त 2023 को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करेगी। कंपनी पहले ही इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार लाने का ऐलान कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक बाइक देश में सबसे प्रतीक्षित मोटरसाइकिलों में से एक है, इतना ही नहीं कंपनी को इस मॉडल से काफी उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक में 8किलोवॉट प्रतिघंटा बैटरी पैक मिल सकता है। बाइक के एक बार फुल चार्ज करने पर 300 से 350 रेंज मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 110 से 120 किलोमीटर की हो सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन बाजार में मौजूद बाइक के डिजाइन से काफी अलग और यूनिक होगा। इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 2 से 2.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें