गोंडा, दिशा की बैठक में चकरोड पर लगे खंभे व तार हटाने का सर्वसम्मत से प्रस्ताव पास हुआ , इस मसले पर कोई माननीय लेखपाल व पुलिस पर बेजा दबाव नहीं बनायेंगे। जल जीवन मिषन दवारा खोदी गई सडकों को सही न कराने का मसला गंभीर पाया गया। पुरानी पानी टंकी चल नहीं पा रही है और करोडों रूपये बर्बाद किय जा रहे हैं। सडक खोद कर सरसों बोने की बात कही गयी।अधिकारी ने कुतर्क रखा तो सांसद ने कहा कि अधिकारी अंधे हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटराबाजार से स्टाफ नर्स को हटाने का पत्र विधायक ने लिखा ,सीएमओ ने दबा दिया। यह मुद्दे जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में संासद वृजभूशण षरण सिंह व बावन सिंह , प्रेम नारायण पांडेय , एमएलसी मंजू सिंह ने सदन में विचार रखे। सीएमओ कार्यालय में घूस कांड चर्चा में रहा। सदन में लोस चुनाव में पीएम व सीएम के फोटो पर काला रंग करने के बाद साफ ने करने की बात हुई। इसे कपडे से ढका जाए। नगर में कूडा निस्तारण केंद्र बनने के बाद वन विभाग से रोक लग गयी, इससे नगर पालिका का धन बर्बाद हुआ। ढेमवाघाट पुल का निर्माण बंद होने की बात कही गयी।