गोंडा : कप्तान ने नव नियुक्त चौकीदारों में बांटी साइकिल, टार्च व कंबल

गोंडा, मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 17 थानों के चौकीदारों को टार्च , कंबल व साइकिल वितरित किया। साथ ही हिदायत की कि गांव में हर घटनाओं पर नजर रखें और सक्रिय रहे।दूसरी ओर कर्नलगंज सर्किल में एक हजार कंबल वितरित किये गये। सीओ चंद्रपाल षर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कप्तान ने कोतवाली देहात , इटियाथोक, खरगूपुर, तरबगंज, नबाबगंज, वजीरगंज धानेेपुर,मनकापुर, कौडिया बाजार, परसपुर, कटराबाजार, कर्नलगंज, उमरीबेंगमगंज छपिया, मोतीगंज व खोडारे थाना क्षेत्र में नव चयनित चौकीदारो को साइकिल, टार्च व कंबल देकर उनकों क्षेत्र में रवाना किया। इस मौके पर एएसपी राधेष्याम राय, सीओ सदर षिल्पा वर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक