
हरपुर बुदहट पुलिस ने अर्धरात्रि को कटाई टिकर गांव के पुल के नीचे से छात्र को किया बरामद
गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान छात्र की हुई मौत, गांव में छाया मातम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
भास्कर ब्यूरो
सहजनवां/गोरखपुर
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरहडीह निवासी सत्यनरायण सिंह का करीब 10 वर्षीय पुत्र आयुष सिंह जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पर कक्षा तीन का छात्र था, उसका बुधवार को छुट्टी होने के बाद गाव के ही एक युवक रामसिंह ने अपहरण कर लिया और मोटर साइकिल पर बैठाकर कटाई टिकर पुल के नीचे ले जाकर उसका हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर आमी नदी के किनारे फेक दिया। दोपहर बाद से ही गायब छात्र को परिजन और गाव वाले जगह जगह तलाश कर रहे थे, छात्र के साथ पढ़ने वाले दो बच्चो ने बताया कि गाव का ही रामसिंह उसे चाकलेट दिलाने के बहाने मोटर साइकिल से ले गया है। शाम को जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो हरपुर बुदहट पुलिस ने रामसिंह को खोज निकाला और पूछताछ शुरू की तो रामसिंह ने अपहरण के बारे में कुछ नही बताया।
वही जब इसकी जानकारी खजनी सीओ अंजनी कुमार पांडेय को हुई तो उन्होंने आरोपी रामसिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो रामसिंह टूट गया और 11 बजे रात्रि को बताया कि उसने छात्र को पुल के नीचे रखा है। इसके बाद पुलिस फोर्स कटाई टिकर पुल के पास पहुंची और बच्चे को बंधन से मुक्त कराया तब तक बच्चे की हालत खराब हो चुकी थी। आनन फानन में पुलिस ने बच्चे को मेडिकल कालेज पहुंचवाया जहां गुरुवार को छात्र आयुष सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही बुधवार रात ही बच्चे के पिता की तहरीर पर रामसिंह पर पुलिस ने नाबालिग लड़के का अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई
साथ काम करते है बच्चे के पिता और आरोपी
ग्राम पंचायत गोरहडीह निवासी सत्यनरायण सिंह और रामसिंह दोनो सगे पट्टीदार है ,और साथ मे ही गीडा स्थित एक बिस्कुट फेक्ट्री में कार्य करते है। सत्यनरायण सिंह ने ही रामसिंह की नौकरी लगवाई थी।बुधवार को सत्यनरायण सिंह ड्यूटी चले गए और रामसिंह नही गया , और विद्यालय की छुट्टी होते ही रामसिंह बेटे को चाकलेट खिलाने के बहाने लेकर चला गया, चूंकि रामसिंह को बच्चा जानता था इसलिए बेहिचक उसके साथ चला गया।
थाना खोराबार में ट्रक की सरिया लूट कर ट्रक मालिक की हत्या के मामले में जेल जा चुका है, रामसिंह
गोरहडीह निवासी राजेन्द्र सिंह के बड़े पुत्र रामसिंह की अभी शादी नही हुई है। वर्ष 2016 में वह खोराबार थाना क्षेत्र में ट्रक की सरिया लूट कर ट्रक मालिक की हत्या में जेल जा चुका है। वर्ष 2020 में वह जमानत पर बाहर आया था, और तभी से गीडा में सत्यनरायण सिंह के साथ गीडा क्षेत्र की एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था। 30 जून को आरोपी रामसिंह की शादी तय थी। ग्रामीणों के अनुसार वह बराबर छोटे बच्चो को लेकर इधर उधर निकल जाता था, अभी बीस दिन पहले ही एक लड़के को गाड़ी पर बैठाकर ले जा रहा था तो हरपुर किसी परिचित ने देख लिया था, तो बच्चा घर वापस लेकर आया था।
तीन लड़कियों के बाद हुआ था मृतक आयुष
गोरहडीह निवासी सत्यनरायण सिंह पुत्र मंगरु सिंह की पहली पत्नी से तीन लड़कियों के बाद मृतक हो जाने के उपरांत दूसरी शादी की थी जिससे एक पुत्र आयुष का जन्म होने के, कुछ दिन बाद आयुष की माँ की मौत हो गई , उसके बाद सत्यनारायण सिंह ने तीनों बेटियों व पुत्र के परवरिश के लिये सत्यनरायण सिंह गांव पर ही बच्चो को पढ़ाते लिखाते थे,और गीडा एक फैक्ट्री में नौकरी कर भरण पोषण करते थे। बच्चे के मौत के बाद घर मे मातम छाया हुआ है। लोगो का रो -रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों में आक्रोश देखते हुए थाना प्रभारी सहजनवा थाना प्रभारी खजनी थाना प्रभारी कैंपियरगंज सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।













