विकासनगर। कुल्हाल पुलिस ने 70 किलो गौमांस व उपकरणों के साथ एक आरोपी को कुंजाग्रांट से गिरफ्तार किया, जबकि मौके से तीन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। चौकी प्रभारी कुल्हाल उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दोपहर उपरांत मुखबिर ने सूचना दी कि कुंजाग्रांट के समीप कुछ लोग गौमांस की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आसन नदी तट ग्राम कुंजाग्रांट में छापेमारी कर एक आरोपी को 7 किलो गौमांस व दो छुरी एक कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया, जबकि मौके से चार आरोपी फरार हो गए।
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई, जिनकी तत्काल गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार व फरार आरोपियों के विरुद्ध थाना विकासनगर पर गोवंश अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान इंतज़ार पुत्र इसरार निवासी कुंजाग्रांट कोतवाली विकासनगर बताया। फरार आरोपी मुशर्रत उर्फ छोटा पुत्र अख्तर, अशरफ पुत्र अख्तर, इसरार उर्फ सैनी पुत्र शरीफ, निवासी ग्राम कुंजाग्रांट कोतवाली विकासनगर, जागीर पुत्र तस्सद्दु उर्फ कद्दू निवासी ग्राम खुशहाल पुर थाना सहसपुर देहरादून।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
क्राइम, उत्तरप्रदेश
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
देश, उत्तराखंड, हरिद्वार