पौड़ी। विकासखंड खिर्सू के आर्युवेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय पोखरी में सेवारत डा. विवेक वर्मा को ग्रामीणों ने हटाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि डा. वर्मा विगत तीन वर्षों से हरिद्वार संबद्ध हैं। जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज यह मांग की है। ग्राम प्रधान पोखरी महादेव प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि गांव के आर्युवेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय में डा. विवेक वर्मा सेवारत हैं, लेकिन वह विगत तीन वर्षों से गुरुकुल कांगड़ी मेडिकल कालेज हरिद्वार में संबद्ध चल रहे हैं, जबकि उनका वेतन गांव के चिकित्सालय से आहरित हो रहा है। उन्होंने कहा कि छह माह की संबद्धता कैसे लगातार बढ़ रही है, यह विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। बहुगुणा ने कहा कि डा. वर्मा की सेवा के प्रति उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से उन्हें तत्काल पोखरी चिकित्सालय से हटाए जाने की मांग की है।
खबरें और भी हैं...
UKSSSC पेपर लीक कांड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
पहाड़ों पर तबाही : बादल फटने की घटनाओं के पीछे छिपे कारणों की तलाश जारी
उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून में बारिश बनी आफत, 13 की मौत और 16 लापता, बचाव दल जुटे…देखें VIDEO
उत्तराखंड, देहरादून
