घर की लगाई, खुले मंच पर आई : पवन सिंह को पत्नी ज्योति की खुली चुनौती…अगर आप सच बोल रहे हैं तो मेरे साथ….

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। अब मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया है, जहां दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

ज्योति सिंह का चैलेंज

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पति को खुली चुनौती दी है। उन्होंने लिखा,’ आदरणीय पतिदेव पवन सिंह जी, अब यह चारदीवारी की बात नहीं रह गई है। अगर आप सच बोल रहे हैं तो मेरे साथ मीडिया के सामने बैठिए और जवाब दीजिए।’ वह इस समय लखनऊ के अंसल सिटी स्थित सेलिब्रिटी अपार्टमेंट में मौजूद हैं, जहां रविवार को वह बिहार से पहुंचीं। बताया जाता है कि पवन सिंह से उनकी करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई थी, जिसके बाद एक्टर वहां से चले गए। इसके बाद ज्योति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पवन पर गंभीर आरोप लगाए और रोते हुए कहा कि वे अब घर नहीं छोड़ेंगी।

5 अक्टूबर को शुरू हुआ था हाई-वोल्टेज ड्रामा

रविवार की रात पवन सिंह के लखनऊ वाले फ्लैट पर ज्योति सिंह पहुंचीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि पवन सिंह ने पुलिस बुला ली है और उन्हें घर से निकालने की कोशिश की जा रही है। ज्योति ने भावुक होकर कहा,मैं इस घर से नहीं जाऊंगी, यहां से मेरी अर्थी ही उठेगी।’ सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के बाद पवन सिंह फ्लैट छोड़कर चले गए और रात दूसरे अपार्टमेंट में बिताई।

इंस्टाग्राम पर ‘पोस्ट वार’

पवन सिंह की सफाई

पवन सिंह ने देर रात इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट डालकर पत्नी पर ‘चुनाव लड़ने का दबाव’ बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा,आप बार-बार कह रही थीं कि मुझे चुनाव लड़वाइए, जबकि यह मेरे बस में नहीं है।’ साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस उन्होंने नहीं बुलाई थी, बल्कि स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पहले से मौजूद थी।

ज्योति का पलटवार

तीन घंटे बाद ज्योति सिंह ने पति को जवाब देते हुए लिखा, ‘यदि आप सच्चे हैं, तो जनता के सामने मेरे साथ बैठिए। CCTV फुटेज में सब कुछ दर्ज है। मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं।’

करणी सेना की एंट्री

इस विवाद में अब करणी सेना भी कूद पड़ी है। सोमवार शाम ज्योति सिंह ने फेसबुक पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह से मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने बताया कि वीर प्रताप ने लखनऊ पहुंचकर उन्हें मदद का भरोसा दिया है।ज्योति ने अपनी फेसबुक स्टोरी में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह वीर प्रताप से बातचीत करती नजर आ रही हैं।

पवन सिंह ने गार्डों को दिया था सख्त निर्देश

भास्कर के रिपोर्टर जब पवन सिंह के अपार्टमेंट पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली।सुरक्षा गार्डों ने बताया कि पवन सिंह ने पहले से ही निर्देश दिए थे कि ‘मेरी अनुमति के बिना कोई भी फ्लैट में प्रवेश न करे।रविवार को ज्योति सिंह ने पहले पीछे के गेट से प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन रोक दी गईं। बाद में वह मुख्य गेट से भाई और बहन के साथ भीतर गईं।

शादी और विवाद 

  • पहली शादी: पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी।
  • दूसरी शादी: 2018 में पवन सिंह ने बलिया की ज्योति सिंह से दूसरी शादी की।

विवाद

शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया। ज्योति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दी थी, लेकिन बाद में सुलह हो गई थी।

चुनावी पृष्ठभूमि 

2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसमें ज्योति सिंह ने उनके लिए प्रचार भी किया। हालांकि, पवन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अब ज्योति सिंह खुद 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, हालांकि पार्टी का नाम अभी घोषित नहीं किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक